Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सिरसा में गरजे सुखबीर बादल, वोट की अपील के साथ कांग्रेस पर किए सियासी हमले

Written by  Arvind Kumar -- February 17th 2019 05:01 PM -- Updated: February 17th 2019 05:03 PM
सिरसा में गरजे सुखबीर बादल, वोट की अपील के साथ कांग्रेस पर किए सियासी हमले

सिरसा में गरजे सुखबीर बादल, वोट की अपील के साथ कांग्रेस पर किए सियासी हमले

सिरसा। सिरसा की अनाज मंडी में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने न सिर्फ हरियाणा के लोगों से आने वाले चुनावों में अकाली दल को वोट करने की अपील की बल्कि साथ ही कांग्रेस पर सियासी हमला भी बोला। सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पार्टी को 84 के दंगों के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा से ऐसी ही रही है।

  • जनचेतना रैली में गरजे अकाली प्रधान सुखबीर बादल
  • हरियाणा की आवाम से सुखबीर बादल ने की वोट की अपील
  • 35 सीटों पर सिखों के बिना कोई जीत नहीं सकता- बादल
  • अकाली दल आपकी अपनी आवाज है- सुखबीर बादल
  • कांग्रेस ने हमेशा कत्लेआम की राजनीति की- बादल
  • अकाली दल ने एक लंबे वक्त तक संघर्ष किया- बादल
  • सज्जन कुमार जेल में है, टाइटलर भी जल्द होगा- बादल
वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल देश में सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है जिसे 2 साल बाद पूरे 100 साल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिखों के लिए अकाली दल ने हमेशा लंबी लड़ाई लड़ी है और इसी वजह से सज्जन कुमार आज जेल में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टाइटलर जैसे लोग भी जेल में होंगे। [caption id="attachment_257949" align="aligncenter" width="700"]Sukhbir Singh Badal सिखों के लिए अकाली दल ने हमेशा लंबी लड़ाई लड़ी है : Sukhbir Singh Badal[/caption] यह भी पढ़ें : अकाली दल ने पाकिस्तान पर की सख्त कार्रवाई की मांग सुखबीर बादल ने कहा कि करीब 35 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां सिखों के वोट के बिना कोई जीत नहीं सकता और ऐसी जगहों पर सिखों को अपनी कौम की आवाज सुननी चाहिए और अकाली दल का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकाली दल सिखों की अपनी आवाज है और हमेशा कौम के लिए लड़ती आई है। [caption id="attachment_257951" align="aligncenter" width="700"]Sukhbir Singh Badal 35 सीटों पर सिखों के बिना कोई जीत नहीं सकता- बादल[/caption] यह भी पढ़ें : देश शोक में डूबा था उधर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में हो रहा था नाच-गाना (VIDEO) [caption id="attachment_257953" align="aligncenter" width="700"]Sirsa Rally अकाली दल की सिरसा रैली में उमड़ी भारी भीड़[/caption] इस रैली के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरभान मेहता, बलविंदर सिंह भूंदड़, बीबी गुरदेव कौर, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह, दिल्ली विधायक मनजिंदर सिरसा व सिकंदर मलुक्का सहित अन्य अकाली नेता मौजूद रहे। [caption id="attachment_257952" align="aligncenter" width="700"]Akali Dal Rally अकाली दल की रैली में मंच पर मौजूद नेता[/caption]

Top News view more...

Latest News view more...