Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

...जब सनी देओल ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ में जोड़ने आया हूं (VIDEO)

Written by  Arvind Kumar -- October 17th 2019 03:57 PM -- Updated: October 17th 2019 04:30 PM
...जब सनी देओल ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ में जोड़ने आया हूं (VIDEO)

...जब सनी देओल ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ में जोड़ने आया हूं (VIDEO)

नारनौंद। (संदीप सैनी) बीजेपी के स्टार प्रचारक सनी देओल वीरवार को नारनौंद में पार्टी उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उनको देखकर मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने में खासी मशक्‍कत करनी पड़ी। सनी ने अपना हाथ हिलाकर अपने ढाई किलो के हाथ वाला डायलॉग याद कराया तो लोग झूम उठे। सनी ने सभा में अपने मशहूर डायलॉग बोले। सन्नी देओल की झलक पाने के लिए लोग मंडी के शेड पर भी चढ़ गए। [caption id="attachment_350651" align="aligncenter" width="700"]Sunny Deol 4 ...जब सनी देओल ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ में जोड़ने आया हूं[/caption] सनी देओल ने कहा कि ये ढाई किलो का हाथ आज में जोड़ने आया हूं। जितना प्यार आप लोग मुझसे करते हैं उतना प्यार मेरे छोटे भाई कैप्टन अभिमन्यु को भी करना। सनी देओल ने कहा कि तारीख़ पर तारीख़ के बीच अबकी बार सिर्फ़ 21 तारीख़ याद रखना। सन्नी देओल ने भाषण में गदर फ़िल्म का अपना मशहूर डायलॉग 'हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और रहेगा' सुनाया तो लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। [caption id="attachment_350650" align="aligncenter" width="700"]Sunny Deol 3 ...जब सनी देओल ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ में जोड़ने आया हूं[/caption] सनी दिल्ली से हेलीकॉप्टर में लोहारी राघो आए। उनका हेलीकॉप्टर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में उतारा गया और उसके बाद उनको एक निजी गाड़ी में रैली स्थल लोहारी अनाज मंडी तक लाया गया। [caption id="attachment_350648" align="aligncenter" width="700"]Sunny Deol 1 ...जब सनी देओल ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ में जोड़ने आया हूं[/caption] बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सांसद हैं और लोकसभा चुनाव में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु पंजाब के प्रभारी भी रहे हैं। बताया जाता है कि उन्हीं दिनों दोनों में गहरी मित्रता हो गई। सनी देओल ने उसी समय वादा किया था कि वो वित्तमंत्री के चुनाव में नारनौंद हलके की जनता से मिलने के लिए जरूर आएंगे। यह भी पढ़ेंधमकी मिलने के बाद भी दुष्यंत को नहीं मिली सुरक्षा, जेजेपी ने उठाए सवाल ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...