Advertisment

नोएडा में सुपरटेक द्वारा निर्मित 40 मंजिला दो टावरों को गिराने का आदेश

author-image
Arvind Kumar
New Update
नोएडा में सुपरटेक द्वारा निर्मित 40 मंजिला दो टावरों को गिराने का आदेश
Advertisment
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक द्वारा निर्मित 40 मंजिला दो टावरों को गिराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि निर्माण नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के अधिकारियों के बीच मिलीभगत का परिणाम था। कोर्ट ने कंपनी को फ्लैट मालिकों को 12% ब्याज के साथ प्रतिपूर्ति करने का आदेश दिया है। publive-image इन ट्विन टावर्स को इसलिए तोड़ना पड़ा क्योंकि जिस जमीन पर टावर खड़ें है वो जगह खेलने-कूदने के लिए आरक्षित थी। जगह सुपरटेक की ही थी लेकिन उसने अवैध तरीके से पार्क वाली जगह पर ही दोनों टावर खड़े कर डाले।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- CM मनोहर लाल बोले- कृषि कानूनों पर भ्रम फैला रहा विपक्ष, यही हाल रहा तो उनका भविष्य अंधकारमय यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज को लेकर करनाल में हुई किसान पंचायत, लिए गए ये तीन फैसले
Advertisment
publive-imageहालांकि पहले हाईकोर्ट ने भी इन टावरों को गिराने का आदेश दिया था लेकिन बिल्डर सुप्रीम कोर्ट चला गया और अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकार रखा है। सुपरटेक की ओर से इस मामले में अब रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कही जा रही है। publive-image publive-imageदोनों बिल्डिंग्स को ट्विन टावर्स बोला जाता है। दोनों टावर्स में करीब 1000 फ्लैट हैं। 633 फ्लैट बुक हुए थे। इसमें से 133 लोग दूसरे प्रोजेक्ट में मूव कर गए। 248 ने पैसा वापस ले लिया, जबकि 252 लोगों का पैसा अभी भी फंसा हुआ है। जिन लोगों का पैसा इसमें फंसा है उन्हें ये पैसा 2 महीने में 12% सालाना ब्याज के साथ मिल जाएगा।-
supreme-court emerald-court-project twin-towers supertech noida-authority
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment