Wed, Jul 9, 2025
Whatsapp

शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव, 6 साल से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 09th 2021 03:29 PM -- Updated: December 09th 2021 05:52 PM
शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव, 6 साल से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव, 6 साल से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

नेशनल डेस्क: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंध गए हैं। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में तेजस्वी शादी के बंधन में बंधे। तेजस्वी की शादी की खबर को तेजप्रताप यादव ने कंफर्म किया है। हालांकि तेजप्रताप ने दुल्हन का नाम नहीं बताया, लेकिन खबर के मुताबिक तेजस्वी की दुल्हन का नाम ऐलेक्सिस है। वह एयरहोस्टेस रह चुकी हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी और ऐलेक्सिस पिछले 6 सालों से एक दूसरे को जानते हैं, वह काफी अच्छे दोस्त थे। तेजस्वी की खुशियों में शामिल होने अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ दिल्ली पहुंचे.खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव सगाई के बाद शादी करने के लिए दो महीने का ब्रेक चाहते थे लेकिन उन्होंने सगाई के अगले दिन ही शादी कर ली। तेजस्वी यादव की शादी और सगाई दोनों का कार्यक्रम बहन मीसा भारती के फार्म में हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच अंदर आने और जाने वाली सभी गाड़ियों को सख्ती से चेक किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि वेन्यू में एंट्री के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई गई थी। मीडिया के वेन्यू के पास आने पर भी सख्त पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन अब तेजस्वी की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। तेजस्वी यादव के शादी का वेन्यू पिंक और ब्लू थीम पर सजा नजर आ रहा था। खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव की दुल्हन ऐलेक्सिस दिल्ली के वसंत विहार की रहने वाली हैं। वह पहले एयरहोस्टेस भी रह चुकी हैं। उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल थे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी और ऐलेक्सिस पिछले 6 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी के पिता लालू यादव इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। ऐलेक्सिस के क्रिश्चियन होने की वजह से लालू यादव इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन बाद में बेटे के प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ा। तेजस्वी ने धीरे-धीरे अपने पूरे परिवार को ऐलेक्सिस से शादी के लिए राजी कर लिया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK