Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

साढ़े 6 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 19th 2020 12:32 PM
साढ़े 6 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर

साढ़े 6 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर

रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) पिछले लंबे समय से कोसली छेत्र में एटीएम लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के गांव कोसली में बसस्टैंड के पास सुबह सवेरे लगभग सवा छहः लाख से भरा सेंट्रल बैंक का एटीएम बदमाश उखाड़ कर ले गए। वारदात से पहले बदमाशों ने एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़क दिया, फिर भी शटर तोड़ने से पहले की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। [caption id="attachment_396359" align="aligncenter" width="700"]Thieves took away ATM from Rewari साढ़े 6 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर[/caption] यह घटना थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। शायद यही कारण है कि पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कैमरे के सामने कुछ बोलने की तैयार ही नहीं। मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व कैमरों पर स्प्रे कर दिया था। फिर भी कुछ फुटेज उन्हें मिले है जिसके आधार पर जांच की आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एटीएम पर गार्ड की व्यवस्था नहीं थी और इस संदर्भ में कई बार ठेका लेने वाली एजेंसी को लिखित व मौखिक रूप से आगाह किया गया था। यह भी पढ़ें: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ा, 5 लाख 30 हजार बरामद ---PTC NEWS---


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK