Advertisment

सरसों की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, इसकी गुणवत्ता भी बेहतर

author-image
Arvind Kumar
New Update
सरसों की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, इसकी गुणवत्ता भी बेहतर
Advertisment
हिसार। हरियाणा की प्रमुख फसलों में से एक
Advertisment
सरसों की फसल के लिए की हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने नई वैरायटी विकसित की है। ये फसल किसानों को जहां पहले के मुकाबले बम्पर फसल देगी वहीं इसकी गुणवत्ता भी पहले वाली वैरायटी से काफी बेहतर है।
Advertisment
publive-imageएचएयू ने आरएस 725 नाम की एक नई वैरायटी जारी की है जो न सिर्फ रोग प्रतिरोधक वैरायटी है बल्कि ये शुष्क इलाकों के साथ पानी वाले इलाकों में भी अधिक उत्पादन देने में सक्षम है। Mustard bumper yield सरसों की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, गुणवत्ता भी बेहतर इस संबंध में विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. समर सिंह ने कहा कि ये नई किस्म पहले वाली किस्मों से काफी फायदेमंद है। एचएयू में डिपार्टमेंट ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के वैज्ञानिकों ने हमेशा से ही फसलों की उत्तम वैरायटी विकसित करता रहा है। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- 
Advertisment
केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयानpublive-image Mustard bumper yield सरसों की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, गुणवत्ता भी बेहतर इस नयी किस्म के लिए भी वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत की है। सरसों की इस नयी किस्म की वैरायटी विकसित करने में खास तौर पर ये ध्यान रखा गया है कि ये मानव शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहे। Mustard bumper yield सरसों की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, गुणवत्ता भी बेहतर एचएयू में डिपार्टमेंट ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के ऑयल सीड्स विभाग के प्रमुख डॉ. राम अवतार ने बताया कि नई किस्म में पौधे की कम ऊंचाई में ही फलियों की संख्या काफी अधिक रहती है। इस किस्म में खास ध्यान रखा गया है कि सरसों का सिलिका व दाना मोटा हो। ये किस्म लगाकर किसान काफी खुश होंगे। -
haryana-agricultural-university mustard-new-variety mustard-bumper-yield mustard-fields-in-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment