
जींद। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला आज खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने 3 तीन कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की। रणदीप सुरजेवाला ने आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां से मिलने का समय तो है लेकिन ठिठुरती सर्दी में अपनी मांगों को लेकर शहीद हुए किसानों की सुध लेने का समय नहीं। मोदी सरकार 3 किसान विरोधी काले कानून निरस्त करिए और इस देश के अन्नदाता पर रहम कीजिए।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खेत खलिहान को चंद उद्योगपतियों के हाथों में बेचकर इस देश के 62 करोड़ किसानों की रोजी रोटी छीनना चाहती है।
यह भी पढ़ें- पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या
यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, हरकत में पंजाब पुलिस
बता दें कि किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। इस बीच किसान संगठनों से सरकार से बातचीत भी चल रही है। चार जनवरी को फिर से किसान संगठनों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है। देखना होगा कि इस बातचीत में क्या कोई सहमति बनती है या नहीं?