Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

बड़ी खबर: इस बार हरियाणा में पांचवीं-आठवीं की नहीं होंगे बोर्ड एग्जाम, स्कूल अपने स्तर पर लेंगे परीक्षाएं

Written by  Vinod Kumar -- February 21st 2022 03:13 PM -- Updated: February 21st 2022 03:49 PM
बड़ी खबर: इस बार हरियाणा में पांचवीं-आठवीं की नहीं होंगे बोर्ड एग्जाम, स्कूल अपने स्तर पर लेंगे परीक्षाएं

बड़ी खबर: इस बार हरियाणा में पांचवीं-आठवीं की नहीं होंगे बोर्ड एग्जाम, स्कूल अपने स्तर पर लेंगे परीक्षाएं

सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ा बयान दिया है। सीएम ने अपने बयान में कहा कि इस साल हरियाणा में पांचवी और आठवीं की बोर्ड की परीक्षा नहीं होंगी। सीएम ने कहा कि कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई है, इसलिए फिलहाल 1 साल के लिए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। स्कूल अपने स्तर पही परीक्षाएं लेंगे। सीएम ने कहा कि मुद्दे पर 25 फरवरी को बैठक बुलाई गई है, लेकिन अगर बैठक की जरूरत होगी तभी बैठक करेंगे। बता दें कि हरियाणा में आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में सभी निजी स्कूल एसाेसिएशन लामबंद हो गई थी। हालांकि हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) फैसले के फैसले के समर्थन में थी। हसला ने इसी सत्र से आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं लेने की वकालत करते हुए कहा था कि शिक्षा विभाग पीछे हटा तो राज्य स्तरीय आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। बोर्ड परीक्षा का विरोध कर रहे निजी स्कूलों की 12 एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 फरवरी को बातचीत के लिए बुलाया है। इनमें हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन, निसा, हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन, करनाल इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, एफआइसीसीआइ अराइज, रिकोगनाइज्ड यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, यमुनानगर डिस्ट्रिक पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पलवल, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कैथल और गोल्डन वैली स्कूल के प्रतिनिधि शामिल हैं।


Top News view more...

Latest News view more...