Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के तीन केस मिले, तेजी से फैलाते हैं संक्रमण

Written by  Vinod Kumar -- May 23rd 2022 11:03 AM
भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के तीन केस मिले, तेजी से फैलाते हैं संक्रमण

भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के तीन केस मिले, तेजी से फैलाते हैं संक्रमण

भारत में कोरना वायरस के मामले स्थिर हो चुके हैं। इसी बीच भारत में कोरोनावायरस के BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की पुष्टि हुई है। अब तक देश में कोरोना के इस वेरियंट के तीन केस मिल चुके हैं। ऐसे में चिंताएं और बढ़ गई हैं। इसलिए अभी से सचेत होने की जरूरत है। कोरोनावायरस के BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट का एक मरीज तमिलनाडु और दो मरीज तेलंगाना में मिले हैं। ये वेरिएंट तेजी से संक्रमण फैलाते हैं। ऐसे में भारत में हालात बिगड़ सकते हैं। रविवार को भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने इसकी पुष्टि की है। INSACOG ने अपने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय युवती में कोरोना के BA.4 सब वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बड़ी बात ये है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। संक्रमित युवती को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। हलाांकि मरीज में हल्के लक्ष्ण देखने को मिले हैं। तेलंगाना में एक 80 साल के बुजुर्ग में भी BA.5 सब वेरिएंट की पुष्टि हुई है। मरीज को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी है और ना ही संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में ओमिकॉन के BA.4 सब वेरिएंट की पुष्टि हुई है। ये व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद आया था। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इसमे BA.4 सब वेरियंट की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है। Omicron+Delta cases detected in these Indian states अब इन मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि ओमिक्रोन के यो दोनों वेरियंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका में रिपोर्ट किए गए थे। इन्हें तेजी से फैलने वाला वेरियंट माना जाता है।


Top News view more...

Latest News view more...