Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

शिमला: आईस स्केटिंग रिंक में एक बार फिर शुरू हुआ स्केटिंग का रोमांच

Written by  Arvind Kumar -- December 23rd 2019 01:39 PM
शिमला: आईस स्केटिंग रिंक में एक बार फिर शुरू हुआ स्केटिंग का रोमांच

शिमला: आईस स्केटिंग रिंक में एक बार फिर शुरू हुआ स्केटिंग का रोमांच

शिमला। ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में आईस स्केटिंग का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। दोबारा से आईस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जम गई है। बीते 9 दिसंबर को स्केटिंग तो शुरू हुई लेकिन मौसम की बेरुखी व बर्फ़बारी के चलते इसे बंद करना पड़ा था। अब करीब 15 दिन बाद मौसम साफ हो गया है। इसलिए फ़िर से स्केटिंग शुरू हो गई है। [caption id="attachment_372277" align="aligncenter" width="700"]Thrill of skating resumed at Ice Skating Rink Shimla शिमला: आईस स्केटिंग रिंक में एक बार फिर शुरू हुआ स्केटिंग का रोमांच[/caption] अपनी तरह के ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जमना मौसम की मेहरबानी पर निर्भर करता है। आईस स्केटिंग के लिए आसमान साफ़ रहना चाहिए व तापमान कम होना जरूरी होता है। शिमला के खुले आईस स्केटिंग में स्केटर आज भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है। आयोजक आईस स्केटिंग कार्निवाल का आयोजन करवाए जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। जबकि जनवरी माह में जिमखाना का आयोजन भी किया जाना है। यह भी पढ़ें : करनाल : आंचल ने HCS परीक्षा में 5वां रैंक किया हासिल, माता-पिता का सपना किया पूरा ये सारे आयोजन साफ़ मौसम पर ही निर्भर करते हैं। शिमला का आइस स्केटिंग रिंक जनवरी में अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। फ़िलहाल मौसम के बदलाव से स्केटरों के चेहरे खिल उठे हैं। उम्मीद यही है कि अब अगले दस दिन तक तो कम से कम स्केटिंग होगी। क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना व्यक्त की थी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...