डॉक्टरों की हड़ताल के बीच ममता को झटका, एक विधायक और 12 पार्षदों ने छोड़ा साथ
नई दिल्ली। बीजेपी ने टीएमसी के कुनबे में सेंधमारी करते हुए एक और विधायक को अपने पाले में कर दिया है। साथ ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 12 पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुनील सिंह और 12 पार्षदों ने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें : वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 को बुलाई सर्वदलीय बैठक
गौरतलब है कि बीजेपी ने इससे पहले भी टीएमसी के कई विधायकों को पार्टी में शामिल करवाया है। 28 मई को पश्चिम बंगाल से तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके अलावा माकपा के भी एक नेता ने बीजेपी का दामन थामा था।
[caption id="attachment_307817" align="aligncenter" width="700"] पत्रकारों से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय[/caption]
ऐसे में ़डॉक्टरों की हड़ताल का सामना कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए यह दोहरा झटका है। ममता की पार्टी का कुनबा लगातार कम हो रहा है। जो पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सियासी भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है।