Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

आज का राशिफल 27 अक्टूबर 2021

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  PTC NEWS -- October 27th 2021 12:17 AM -- Updated: October 26th 2021 09:22 PM
आज का राशिफल 27 अक्टूबर 2021

आज का राशिफल 27 अक्टूबर 2021

Forecast for 27th Oct 2021 By: Dr Prem Kumar Sharma (Astrologer, Palmist, Numerologist & Vastu Consultant) Email: psharma@premastrologer.com Url: http://www.premastrologer.com Contact: Panchkula: 91-172-2562832, 2572874 Delhi: 91-11-47033152, 40532026 मेष आपको ये अनुभव होने वाला है कि शिक्षक के साथ अच्छा संपर्क बना कर रखने का क्या लाभ है। पैतृक संपत्ति के उपर अपनी दावेदारी जता सकते हैं,जल्द ही आपसी बातचीत से हल मिल जाएगा। परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन के संकेत हैं,इसे लेकर बेहद उत्साहित रहने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए आपको कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता महसूस होने वाली है। प्रमोशन मिलना यूं तो अच्छी बात है लेकिन इससे बढी हुई जिम्मेदारियां आपको परेशान कर सकती हैं। यदि सड़क मार्ग से ट्रिप पर जा रहे हैं तो तय समय से पहले निकलना जरुरी होगा,देर होने की संभावना है। शुभ अंक : 2 शुभ रंग : पिच वृष आज आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने वाले हैं,यादगार यात्रा बिता सकते हैं। यदि संपत्ति में निवेश करना है तो सोने में निवेश करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है,आगे बढें। किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के कारण आपके पास खाली समय मिलना कठिन हो सकता है। सेहत को देखते हुए आपको अपने खान पान में ज्यादा लापरवाही नहीं करनी चाहिए ,समस्या बढेगी। प्रॉपर्टी को लेकर भाई बहन के साथ विवाद होने के संकेत हैं,संभाल सकते हैं तो संभाल लेना ठीक है। प्रोफेशनल क्षेत्र में आज किसी तरह की गलती भारी पर सकती है,काम में सतर्कता रखना होगा। शुभ अंक : 9 शुभ रंग : रोजी ब्राउन मिथुन आपके द्वारा लिए गए नए स्किल और योग्यता की वजह से अच्छे रोजगार मिलने की संभावना है। पढाई के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है,आपके द्वारा की गई मेहनत कामयाब रहेगी। परिवार के बुजुर्ग को आपके साथ वक्त बिताने की जरुरत है,उनके लिए समय निकालना जरुरी होगा। अपने बच्चे को ये समझाने का प्रयास करें कि जीतना ही सबकुछ नहीं होता भाग लेना भी महत्वपूर्ण है। आज किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए आप किसी अन्य शहर की यात्रा पर जाने वाले हैं,उत्साहित रहेंगे। अच्छी मानसिक अवस्था बनी रहे इसके लिए साकारात्मकता बनाए रखना होगा,प्रयास करते रहें। शुभ अंक : 4 शुभ रंग : डार्क ग्रे कर्क आपके द्वारा किया गया कोई वित्तीय सौदा वाकई फायदेमंद रहेगा,काफी मुनाफा होने वाला है। आप में से कुछ लोग जल्द ही कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने वाले हैं,इस दिशा में कदम बढा सकते हैं। परिवार के किसी नौजवान के बारे में सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें,अपने स्तर पर जांच करें। सेहत को लेकर चल रही समस्या का हेल्थ रिपोर्ट आने के बाद अंत हो जाएगा,सुकून महसूस करेंगे। व्यापार में कोई नया प्रयोग करने के लिए वर्तमान समय उपयुक्त नहीं है,अभी इंतजार करना होगा। स्कूल का काम टालते रहने के कारण पेंडिंग काम आपके उपर भारी पड़ने वाला है,सतर्क रहें। शुभ अंक : 22 शुभ रंग : सिल्वर ग्रे तुला बिजनेस में मुनाफा बढने वाला है,आर्थिक स्थिति में अच्छी मजबूती आने की उम्मीद है। आज आप अपने घर का फर्निचर बदलने का मन बना सकते हैं,नयापन उत्साहित करेगा। ट्रिप पर जाने के लिए अपनी गाड़ी के बदले पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने बेहतर साबित होगा। नियमित व्यायाम के कारण आप मनचाहा फिटनेस पा सकते हैं,प्रयास जारी रखना चाहिए। अपने इंप्लायी के उपर कड़ी नजर रखना जरुरी है,स्थिति वैसी नहीं जैसा आप समझ रहे हैं। शिक्षक के सामने ज्यादा स्मार्ट न बनें,वो आपको वापस जीरो पर लाने की ताकत रखते हैं। शुभ अंक : 1 शुभ रंग : लाइट ब्राउन कन्या यदि आप बॉस को आगे बढने में मदद करते हैं ते निश्चित है कि वो भी आपके हित का ध्यान रखेगा। शनदार तैयारी की वजह से आगामी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है,सफल रहेंगे। किसी दोस्त से मिला हेल्थ टिप्स आप पर जबरदस्त असर करने वाला है,इसे आजमा कर देखना चाहिए। जिस पेमेंट के मिलने का इंतजार था उसके मिल जाने पर घर के रेनोवेशन का प्लान बने सकते हैं। किसी पेंडिंग काम को भले ही देर से करेंगे लेकिन जब किया जाएगा तो बेहद खूबसूरत तरीके से । अकेलेपन का ख्याल आपको सबसे संपर्क बनाए रखने की प्रेरणा देने वाला है,संबंध की अहमियत समझें। शुभ अंक : 6 शुभ रंग : सी ग्रीन तुला वित्तीय स्तर पर मिलने वाला कोई बोनस आपके खजाने को भर सकता है,आर्थिक मजबूती रहेगी। जिम में की गई मेहनत से आपको मनचाहा फिटनेस बनाने का सपना पूरा होगा ,प्रयास जारी रखें। मार्कट से कम दाम पर कोई प्रॉपर्टी खरीद लेना आपके लिए बड़ी उपलब्धि साबित होने वाली है। किसी महत्वपूर्ण काम की वजह से आज अपना प्लान टलना पड़ सकता है,आपके वश में कुछ नहीं। अपने स्वार्थ के लिए किसी बच्चे को दूसरे के प्रति उकसाने से बचें,मानसिक स्तर पर गलत प्रभाव होगा। मुकदमें में फंसा प्रॉपर्टी का मामला सुलझने में अभी और वक्त लग सकता है,लंबा इंतजार करना पड़ेगा। शुभ अंक : 17 शुभ रंग : टियल वृश्चिक परिवार के किसी युवा सदस्य के लिए सही जोड़ीदार तलाशने में सफलता मिलने वाली है। किसी विशेष अवसर के लिए पैसा जुटाना शुर करेंगे ,आमदनी अच्छी रहने के कारण आसानी होगी। परिवार के किसी बच्चे की शादी के लिए किसी पैतृक संपत्ति का हिस्सा बेचने का प्लान कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपना आइडिया जरुर देना चाहिए लेकिन वो स्वीकार ही होगा ऐसी अपेक्षा न रखें,निश्चिंत रहें। आप में से कुछ लोग कोई नई हॉबी पालने वाले हैं,पसंद का कोई काम आपको मानसिक सुकून देता रहेगा। किसी खराब सहयात्री के पीछे बैठकर यात्रा करना खतरनाक हो सकता है,ऐसा करने से बचें शुभ अंक : 5 शुभ रंग : स्काई ब्लू धनु प्रोफेशनल क्षेत्र में आज आपके हुनर को परखा जा सकता है,सफल रहने की उम्मीद है। स्कूल या कॉलेज की पत्रिका के संपादन टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिलने वाला है। सट्टेबाजी या जुआ खेलने वालों को आज शानदार कमाई होने की संभावना नजर आ रही है। फास्ट फूड से जितना दूर रहें आपकी सेहत के लिए उतना ही बेहतर होगा,मोटापे से बचे रहेंगे। समुद्र किनारे टहलने का अवसर निकालेंगे इससे आपमें एक नई स्फूर्ति का संचार हो सकता है। शुभ अंक : 3 शुभ रंग : केसरिया मकर आप में से कुछ लोग आने वाले दिनों में विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं,तैयारी शुरु कर दें। जो लोग सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी और काम बढने की उम्मीद है। जो लोग दूसरे शहर जाकर पढाई करने का मन बना रहे उनका काम आसानी से हो जाएगा। जिन लोगों के उपर आर्थिक बोझ ज्यादा है और असमंजस की स्थिति बनी हुई है वो संभल जाएंगे। हॉस्पिटल के चक्कर में परेशान लोगों को तेजी से राहत मिलने वाली है,जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। आपको कोई पिकनिकया पार्टी आर्गेनाइज करने का कार्यभार दिया जाने वाला है,उत्साहित रहेंगे। परिवार के किसी बच्चे के हर समय फोन पर व्यस्त रहने की आदत से आपको तनाव हो सकता है। शुभ अंक : 7 शुभ रंग : इलेक्ट्रिक ब्लू कुंभ जिसके साथ आपका रिश्ता लंबे समय से खराब था उसे सामान्य करने की कोशिश की जाएगी। किसी नए स्किम में पैसा लगाना आपको आर्थिक रुप से सुरक्षित कर सकता है,बेझिझक आगे बढें। जो लोग नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं उनके सामने कई सारे विकल्प खुलने की उम्मीद है। पॉजिटिविटी की भावना आपका दृष्टिकोण बदल सकती है,साकारात्मक और उत्साहित महसूस करेंगे। पढाई के क्षेत्र में आपके द्वारा किया जा रहा प्रयास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काफी नहीं है, और प्रयास करें। कोई नया लक्जरी आईटम खरीदे जाने की संभावना है,इसे लेकर काफी उत्साहित महसूस करने वाले हैं। शुभ अंक : 18 शुभ रंग : पीला मीन यदि आपको किसी से मिलने जुलने की इच्छा नहीं है तो इसे किसी और तरीके से रखा जा सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी ऐसे इंसान से बच कर रहना चाहिए जो आपके नजरिये को नाकारात्मक कर सकता है । परिवार के किसी बच्चे पर शैक्षणिक ग्रेड सुधारने के लिए दबाव दिया जाना बेहद आवश्यक होता जा रहा है। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहने वाला है, स्किल और जुनून की तारीफ हो सकती है। आज शॉपिंग पर जाना आपके पॉकेट पर भारी पड़ने वाला है,खरीददारी करते समय बजट का ख्याल रखें। सेहत के लिए अच्छे विकल्प अपनाना आपके लिए आवश्यक है,हेल्दी और फिट रहने के लिए प्रयास करेंगे। शुभ अंक : 4 शुभ रंग : डार्क ग्रे


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK