Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

तो क्या ट्विटर और फेसबुक 26 मई से भारत में काम नहीं कर सकेंगे?

Written by  Arvind Kumar -- May 25th 2021 01:36 PM
तो क्या ट्विटर और फेसबुक 26 मई से भारत में काम नहीं कर सकेंगे?

तो क्या ट्विटर और फेसबुक 26 मई से भारत में काम नहीं कर सकेंगे?

नई दिल्ली। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन ना करने पर ट्विटर और फेसबुक पर कार्रवाई हो सकती है। सरकार के नए नियम कल से लागू हो रहे हैं। लेकिन अभी तक इन कंपनियों की तरफ से नियमों का पालन नहीं किया गया है। ऐसे में इन पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। इसका सीधा असर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे लोगों पर भी पड़ेगा। दरअसल सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए कहा था। साथ ही सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना जरूरी रखा गया था। शिकायत समाधान, आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना आदि भी नए नियम में शामिल है। यह भी पढ़ें: हरियाणाः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो रंगे हाथों गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक अभी तक केवल कू नाम की कंपनी ने ही अपने अधिकारी की नियुक्ति की है। अन्य किसी कंपनी ने किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार इन कंपनियों पर क्या कार्रवाई कर सकती है? Twitter, Facebook and others yet to abide by government guidelinesआपको बता दें कि अगर ये कंपनियां सरकार के नियमों का पालन नहीं करती हैं तो उनका इंटरमीडियरी स्टेटस छिन सकता है और वे भारत के मौजूदा कानूनों के तहत आपराधिक कार्रवाई के दायरे में आ सकती हैं। अभी तक आईटी ऐक्ट की धारा 79 के तहत उन्हें इंटरमीडियरी के नाते लाइबलिटी से छूट मिली हुई है।

Top News view more...

Latest News view more...