Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

पटाखों पर बैन का मामला: हरियाणा में दो घंटे पटाखे चलाने की मिलेगी छूट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 08th 2020 04:15 PM -- Updated: November 09th 2020 03:41 PM
पटाखों पर बैन का मामला: हरियाणा में दो घंटे पटाखे चलाने की मिलेगी छूट

पटाखों पर बैन का मामला: हरियाणा में दो घंटे पटाखे चलाने की मिलेगी छूट

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों और कारोबारियों को राहत देते हुए दिवाली पर दो घंटे पटाखे चलाने की छूट दी है। रविवार को फतेहाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी दी। [caption id="attachment_447587" align="aligncenter" width="700"]Firecrackers Ban in Haryana पटाखों पर बैन: हरियाणा में दो घंटे पटाखे फोड़ने की मिलेगी छूट[/caption] उन्होंने कहा कि पटाखे चलाने की छूट से पटाखा व्यपारियों को नुकसान नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था लेकिन व्यापारियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए फैसले में थोड़ी छूट दी गई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले- गठबंधन की सरकार करेगी बरोदा का बेड़ा पार [caption id="attachment_447589" align="aligncenter" width="696"]Firecrackers Ban in Haryana पटाखों पर बैन: हरियाणा में दो घंटे पटाखे फोड़ने की मिलेगी छूट[/caption] वहीं मुख्यमंत्री ने सोनीपत में लगातार जहरीली शराब के चलते हो रही मौत के मामले में भी बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इसमें सख्त कारवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें- बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई [caption id="attachment_447590" align="aligncenter" width="696"]Firecrackers Ban in Haryana पटाखों पर बैन: हरियाणा में दो घंटे पटाखे फोड़ने की मिलेगी छूट[/caption] सीएम खट्टर ने किसान आंदोलन पर भी बयान दिया और कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस द्वारा किसानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। कांग्रेसी खुद विधानसभा में चर्चा करने से भाग गए थे। दरअसल मुख्यमंत्री फतेहाबाद में पूर्व विधायक बलवान सिंह की भतीजी की शादी में शिरकत करने पहुचें थे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK