Wed, Dec 17, 2025
Whatsapp

घात लगाए खड़ा रहता सांड, जैसे ही कोई गली से गुजरता कर देता हमला (Video)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 19th 2019 03:41 PM
घात लगाए खड़ा रहता सांड, जैसे ही कोई गली से गुजरता कर देता हमला (Video)

घात लगाए खड़ा रहता सांड, जैसे ही कोई गली से गुजरता कर देता हमला (Video)

गांधीनगर। गुजरात के राजकोट में सांड के आतंक से इन दिनों लोग परेशान है। सांड का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि अगर किसी को घर से बाहर निकलना होता है तो पहले वो गलियों में झांक लेता है कि कहीं कोई सांड घात लगाकर तो नहीं खड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजकोट में एक सांड गली में घात लगाए खड़ा रहता है और जैसे ही कोई उस गली से गुजरता ये सांड उस पर हमला कर देता। [caption id="attachment_308723" align="aligncenter" width="700"]Bull Attack 1 घात लगाए खड़ा रहता सांड, जैसे ही कोई गली से गुजरता कर देता हमला (Video)[/caption] सांड के हमले का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है की सांड कैसे साइकिल और बाइक सवारों पर हमला कर रहा है। सांड के हमले में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : किडनैप किए गए एसपी नेता का मिला शव, नक्सलियों ने किया था अपहरण हालांकि इस घटना के बाद सांड को पकड़कर गौशाला में भिजवा दिया गया है लेकिन लोगों में अभी भी डर का माहौल है। क्योंकि क्षेत्र में काफी आवारा पशु हैं, जो कभी भी लोगों पर हमला कर सकते हैं।
—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK