Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 24th 2021 10:53 AM
बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बांदीपोरा के शोकबाबा वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें दो आतंकी मार गिराए गए हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK