हरियाणा के इस लाल ने टाइपिंग में चमकाया नाम, सीएम मनोहर लाल ने भी की तारीफ
जींद। (अमरजीत खटकड़) जिले के नरवाना हलके के दीपक ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में अपना नाम चमकाया है। दीपक ने एक मिनट में 117 शब्द टाइप कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और 121 शब्द टाइप कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया लिया है।
दीपक ने बताया कि उन्होंने नरवाना आईटीआई से हिंदी की स्टैनो की हुई है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में उनकी टाइपिंग की गति एक मिनट में 60 शब्द टाइप करने की थी। उसके बाद मार्च से शुरू हुए लटकडाऊन में उन्होंने सोचा की क्यों ना वह अपनी टाइपिंग की इस स्पीड को ही बढ़ा ले। इसी सोच के साथ उसने टाइपिंग की स्पीड बढ़ाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी।
दीपक ने इतनी मेहनत की कि आज वह एक मिनट में 121 हिंदी के शब्द टाइप कर लेते हैं। इसी के आधार पर दीपक ने अपना नाम एशिया में चमका लिया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद दीपक के परिजनों में भी खुशी का माहौल है। दीपक ने इस बात का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया है। दीपक ने बताया कि सीएम हरियाणा ने भी उनकी स्पीड को लेकर ट्वीट किया है।
दीपक ने बताया कि इस साल मार्च से लॉकडाउन के बाद से ही उन्होंने अपनी टाइपिंग की स्पीड को बढ़ाया है। वह एक दिन में लगातार 4 घंटे हिंदी की टाइप किया करते थे। अब भी वह रोजाना 2 घंटे को अपनी टाइपिंग का समय जरूर देते हैं। दीपक का कहना है कि पेशेंस और हार्डवर्क से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज की सूचना उन्हें मेल से मिली है। उनके पास इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से कन्फर्मेशन मेल आ गई थी कि फास्टेस्ट हिंदी टाइपिंग में उनका चयन किया गया है और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर दिया गया है।
---PTC NEWS---