Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

VIDEO: हरियाणा के सोनीपत का प्रदीप UPSC टॉपर, किसान परिवार से है ताल्लुक

Written by  Arvind Kumar -- August 04th 2020 03:41 PM
VIDEO: हरियाणा के सोनीपत का प्रदीप UPSC टॉपर, किसान परिवार से है ताल्लुक

VIDEO: हरियाणा के सोनीपत का प्रदीप UPSC टॉपर, किसान परिवार से है ताल्लुक

सोनीपत। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। प्रदीप सिंह मलिक सोनीपत के तेवड़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रदीप के पिता एक साधारण किसान हैं। प्रदीप ने पिता की मेहनत और विश्वास को अपनी प्रेरणा बताया है। बता दें कि प्रदीप का ये चौथा अटेम्प्ट था। इससे पहले 2018 के यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने 260 रैंक हासिल की थी।प्रदीप ने कहा कि एक अधिकारी के तौर पर किसान और गरीबों के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। UPSC Civil Services Exam 2019 | UPSC Results | Pradeep Singh Tops गौर हो कि कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा और वर्ष 2019 के टॉपर्स की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है। यूपीएससी के द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। सामान्य वर्ग से 304, EWS से 78, ओबीसी से 251 एससी से 129 और एसटी वर्ग से 67 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...