Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

गांव में कोरोना सैंपल लेने गई टीम का विरोध, ग्रामीणों ने सामान को लगाई आग

Written by  Arvind Kumar -- September 02nd 2020 12:03 PM
गांव में कोरोना सैंपल लेने गई टीम का विरोध, ग्रामीणों ने सामान को लगाई आग

गांव में कोरोना सैंपल लेने गई टीम का विरोध, ग्रामीणों ने सामान को लगाई आग

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के गांव नाकटा में ग्रामीणों के द्वारा कोरोना के सैंपल लेने के लिए गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध किया गया। यही नहीं ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामान को आग के हवाले भी कर दिया गया। गांव के पूर्व सरपंच की कोरोना से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के सरपंच के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के लिए गांव में पहुंची थी। गांव की महिलाओं के द्वारा इस विरोध की अगुवाई की गई और स्वस्थ विभाग की टीम का सामान छीन कर उसे आग के हवाले कर दिया। स्वास्थ कर्मियों के द्वारा मौके पर ग्रामीणों की वीडियो भी बनाई गई, जिसमें महिलाएं काफी गुस्से में नजर आ रही है। Villagers resist Health department team who went to collect corona sample गांव के लोग स्वास्थ विभाग के सामान को आग में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ भरत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नकटा में ग्रामीणों की कोरोना के सैंपल लेने के लिए गई थी। ग्रामीणों के द्वारा टीम का विरोध किया गया और उनके सामान को आग के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटीजन किट को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। उनके द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वह लोगों से अपील करते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें ताकि कोरोना से निपटा जा सके। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...