
कोलकाता। अमित शाह के रोड के दौरान हुई हिंसा के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है। ममता ने कहा कि क्या अमित शाह भगवान हैं, जो उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वे इतने असभ्य हैं कि उन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी। वे सभी बाहरी लोग हैं, जिन्हें बीजेपी मतदान वाले दिन के लिए लाई है।

आपको बता दें कि मंगलवार को अमित शाह ने कोलकाता में रोड शो निकाला, जिसमें काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे, इसी दौरान किसी ने शाह के वाहन पर डंडे फेंक दिए, जिसके बाद हिंसा हो गई।

हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना करना पड़ा। घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी अपनी छाती 56 इंच की बताते हैं, हमारा तो दिल 56 इंच का है : राहुल गांधी