Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

जींद में रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क गिरफ्तार, रजिस्ट्री करवाने के एवज में मांगे थे 20 हजार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 30th 2021 02:53 PM
जींद में रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क गिरफ्तार, रजिस्ट्री करवाने के एवज में मांगे थे 20 हजार

जींद में रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क गिरफ्तार, रजिस्ट्री करवाने के एवज में मांगे थे 20 हजार

जींद/परमजीत पवार: विजिलेंस की टीम ने टीम ने तहसील कार्यालय जींद में महिला रजिस्ट्री क्लर्क को ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। [caption id="attachment_562917" align="alignnone" width="300"]clerk arrested  bribe  Jind haryana news, hindi news, महिला क्लर्क गिरफ्तार, रिश्वत, जींद, हरियाणा न्यूज महिला क्लर्क का मेडिकल करवाने ले जाती विजिलेंस टीम[/caption] गांव हैबतपुर निवासी बलबीर ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी ब्लड रिलेशन में जमीन ट्रांसफर होनी थी। इसके लिए उसे रजिस्ट्री करवानी थी, लेकिन रजिस्ट्री क्लर्क ज्योति ने इसके एवज में उससे 20 हजार रुपए की मांग की है। [caption id="attachment_562918" align="alignnone" width="300"]clerk arrested  bribe  Jind haryana news, hindi news, महिला क्लर्क गिरफ्तार, रिश्वत, जींद, हरियाणा न्यूज आरोपी महिला क्लर्क का मेडिकल करवाने ले जाती विजिलेंस[/caption] शिकायत के आधार पर विजिलेंस के निरीक्षक बलवान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जुलाना के बीडीपीओ अमित कुमार को नियुक्त किया गया। टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल, एसआई बलजीत को भी शामिल किया गया। टीम ने मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षरित नोटों पर पाउडर लगा कर शिकायतकर्ता को दे दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इन नोटों को रजिस्टरी क्लर्क ज्योति को सौंप दिया। [caption id="attachment_562919" align="alignnone" width="300"]clerk arrested  bribe  Jind haryana news, hindi news, महिला क्लर्क गिरफ्तार, रिश्वत, जींद, हरियाणा न्यूज जींद विजिलेंस कार्यालय[/caption] इशारा मिलते ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी क्लर्क से पाउडर लगे नोट बरामद कर लिए। विजिलेंस टीम ने बलबीर की शिकायत पर रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK