Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर किया हवाई हमला, 18 लोगों की मौत, कई घायल
ब्यूरोः बीते 42 दिनों से गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। इजरायल ने गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया। इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
हमले में आवासीय इमारतों को बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली हवाई हमले में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया है। इस हमले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई है। हमले में कम से कम 18 नागरिक मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हवाई हमले के बाद में मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जबालिया शरणार्थी शिविर पर किया हमला
बता दें 4 दिन पहले भी जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला किया गया था जिसमें 31 लोगों के मारे गए थे। इस हमले में 12 घरों को निशाना बनाया गया था।
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी
बताया जा रहा है कि इजरायली हवाई हमले ने जबालिया स्थित फालौजा को निशाना बनाया गया। आपको बता दें कि 42 दिनों से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस हमले में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 11 हजार 500 हो गई है, जिसमें 4,710 बच्चे और 3160 महिलाएं शामिल है।
- PTC NEWS