फरीदाबाद: युवक की चाकू मारकर हत्या, पानी की निकासी को लेकर पड़ोसी ले हुआ था झगड़ा
फरीदाबाद: तिगांव थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच पानी की निकासी को लेकर झगड़ा हो गए। इस झगड़े में पकंज नाम के युवक को चाकुओं से गोद दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
[caption id="attachment_562442" align="alignnone" width="300"] विलाप करते मृतक के परिजन[/caption]
इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। वही, मृतक का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामूली बात पर हुई इस हत्या से जहां परिजन सदमे में है वही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
[caption id="attachment_562443" align="alignnone" width="300"]
परिजनों को ढांढस बंधाते ग्रामीण[/caption]
वहीं, तिगांव थाना एसएचओ कुलदीप ने बताया कि कल शाम 5:00 बजे पंकज को पड़ोसियों ने मामूली बात पर चाकू से घायल कर दिया था, जिसे सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नामजद 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाकर युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है गया है।
[caption id="attachment_562445" align="alignnone" width="300"]
मौके पर जुटे ग्रामीण[/caption]