Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

ओमिक्रोन ने बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली में 10 मरीज इस वेरियंट से संक्रमित मिले

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 17th 2021 01:03 PM -- Updated: December 17th 2021 03:57 PM
ओमिक्रोन ने बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली में 10 मरीज इस वेरियंट से संक्रमित मिले

ओमिक्रोन ने बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली में 10 मरीज इस वेरियंट से संक्रमित मिले

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। रोजाना इस वेरिंयट के कई मरीज सामने आ रहे है। महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली इसका हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए संक्रमित मिल गए हैं। बता दें कि 40 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसमें 10 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण मिला है। [caption id="attachment_559192" align="alignnone" width="300"] corona virus Omicron variant Delhi, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन वेरियंट, दिल्ली कॉन्सेप्ट फोटो[/caption] लिहाजा देशभर में अब मिक्रॉन के 97 संक्रमित सामने आ चुके हैं। अब तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 97 केस हो गए हैं। जबकि दिल्ली में ये आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 32 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार ने सावधानी बरतते हुए 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाने के साथ ही कई दूसरी पाबंदियां भी लगाई हैं। [caption id="attachment_559191" align="alignnone" width="300"] corona virus Omicron variant Delhi, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन वेरियंट, दिल्ली कॉन्सेप्ट फोटो[/caption] डॉक्टर्स लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। देश-विदेश में जिस तरह से ओमिक्रॉन के नए केस मिल रहे हैं ये एक बड़े खतरे की आहट की तरह है। यके में ओमिक्रोन वेरियंट ने कहर ढहाना शुरू कर दिया है। [caption id="attachment_559192" align="alignnone" width="300"] corona virus Omicron variant Delhi, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन वेरियंट, दिल्ली कॉन्सेप्ट फोटो[/caption] यूके में एक दिन में जहां रिकॉर्ड 88376 केस मिले हैं, वही अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी संक्रमण की भयावहता को लेकर चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ भी इस वेरियंट के बारे में बार बार आगाह कर रहा है। कोरोना से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करें।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK