पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन के 12 नए केस, महाराष्ट्र में जनवरी में लहर की आशंका
नई दिल्ली: भले ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन ओमिक्रोन वेरियंट के मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। ओमिक्रोन संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को भी सजग रहने की जरूरत है।
[caption id="attachment_558727" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के साथ साथ भारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 12 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में ओमिक्रॉन के कुल 73 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और केरल में 4-4, तेलंगाना में 2, बंगाल और तमिलनाडु में 1-1 मामले सामने आए. बुधवार को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी एक-एक केस आ चुका है।
[caption id="attachment_558729" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 केस आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से 25 ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में जनवरी में ओमिक्रोन की लहर आने का डर है। मुंबई में आज से 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस डॉ. प्रदीप व्यास ने कैबिनेट मीटिंग में बताया कि राज्य में जनवरी में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
[caption id="attachment_558727" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
नए साल और क्रिसमस को देखते हुए मुंबई में 16 से 31 दिसंबर तक धारा-144 लगा दी गई है। इसके साथ ही कई पाबंदियां भी लगा दी गईं हैं। किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम और जमावड़ों को करने की मनाही है। किसी भी कार्यक्रम में वेन्यू की 50 फीसदी क्षमता के मुताबिह ही लोगों को आने की इजाजत है। इसी के साथ दिल्ली में भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।