हरियाणा में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने सहपाठी को क्लास रूम में मारा चाकू, छात्र की मौत
हरियाणा के जिला करनाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हरसिंहपुरा गांव में 12वीं कक्षा के एक छात्र वीरेन की उसके सहपाठी ने क्लास रूम में ही चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्कूल छात्र दहश्त में आ गए।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 2 साल से रंजिश चल रही थी। घटना के बाद पुलिस, सीआईए टीम और डीएसपी मौके पर पहुंचे। मृतक संस्कार भारती स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। आरोपी छात्र ने पिछले कल ही बीरेन को देख लेने की धमकी दी थी। इसकी सूचना सरपंच को भी दी गई थी।
जैसे ही आज वीरेन प्रैक्टिकल देने के लिए स्कूल पहुंचा तो आरोपी छात्र स्कूल के गेट पर 5-6 बाहरी शरारती तत्वों के साथ मौजूद था। कक्षा में पहुंचने पर आरोपी छात्र ने वीरेन को चाकू घोंप दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल वीरेन को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पहले भी दोनों ने एकदूसरे पर चाकू से हमला किया था। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। कई बार झगड़ा हो गया। चाकू मारने वाला अकेला ऐसा काम नहीं कर सकता। पूरा परिवार इस मामले शामिल है।