Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

हरियाणा में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने सहपाठी को क्लास रूम में मारा चाकू, छात्र की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 24th 2022 03:57 PM -- Updated: March 24th 2022 03:59 PM
हरियाणा में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने सहपाठी को क्लास रूम में मारा चाकू, छात्र की मौत

हरियाणा में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने सहपाठी को क्लास रूम में मारा चाकू, छात्र की मौत

हरियाणा के जिला करनाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हरसिंहपुरा गांव में 12वीं कक्षा के एक छात्र वीरेन की उसके सहपाठी ने क्लास रूम में ही चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्कूल छात्र दहश्त में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 2 साल से रंजिश चल रही थी। घटना के बाद पुलिस, सीआईए टीम और डीएसपी मौके पर पहुंचे। मृतक संस्कार भारती स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। आरोपी छात्र ने पिछले कल ही बीरेन को देख लेने की धमकी दी थी। इसकी सूचना सरपंच को भी दी गई थी। student murdered जैसे ही आज वीरेन प्रैक्टिकल देने के लिए स्कूल पहुंचा तो आरोपी छात्र स्कूल के गेट पर 5-6 बाहरी शरारती तत्वों के साथ मौजूद था। कक्षा में पहुंचने पर आरोपी छात्र ने वीरेन को चाकू घोंप दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल वीरेन को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। civil defense volunteer attacked with knife Delhi corona test , साउथ ईस्ट दिल्ली, कोरोना टेस्ट, तुगलकाबाद डिस्पेंसरी सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पहले भी दोनों ने एकदूसरे पर चाकू से हमला किया था। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। कई बार झगड़ा हो गया। चाकू मारने वाला अकेला ऐसा काम नहीं कर सकता। पूरा परिवार इस मामले शामिल है। student murdered


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK