Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

Miss World 2021 की 17 प्रतिभागी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भारत की मानसा वाराणसी भी संक्रमित

Written by  Vinod Kumar -- December 17th 2021 02:51 PM -- Updated: December 17th 2021 02:54 PM
Miss World 2021 की 17 प्रतिभागी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भारत की मानसा वाराणसी भी संक्रमित

Miss World 2021 की 17 प्रतिभागी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भारत की मानसा वाराणसी भी संक्रमित

Miss World 2021: कोरोना वायरसस का असर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2021 पर भी पड़ा है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 17 प्रतिभागी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इनमें भारत का प्रतिनिधत्व कर रही मानसा वाराणसी भी शामिल हैं। कोरोना की दस्तक के बाद सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता को अस्थाई तौर पर टाल दिया गया है। सभी संक्रमित प्रतिभागियों को निगरानी में रखा गया है। [caption id="attachment_559233" align="alignnone" width="282"] miss world 2021 manasa varanasi miss world Pureto Rico corona, मिस वर्ल्ड, मिस वर्ल्ड 2021, मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता मानसा वाराणसी(भारतीय प्रतिभागी)[/caption] मालूम हो आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर मिस वर्ल्ड (Miss World Grand Finale) का ग्रैंड फिनाले होने वाला था। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से इवेंट को टाल दिया गया है। [caption id="attachment_559235" align="alignnone" width="300"] miss world 2021 manasa varanasi miss world Pureto Rico corona, मिस वर्ल्ड, मिस वर्ल्ड 2021, मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2021[/caption] 90 दिनों के भीतर दोबारा से प्रतियोगिता को प्यूर्टो रिको (Pureto Rico) में रीशेड्यूल किया जाएगा। इस फैसले को मिस वर्ल्ड 2021 इवेंट में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों और प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद ही लिया गया है। इसके अलावा और भी ज्यादा सुरक्षा उपाय का इंतजाम किया गया है। [caption id="attachment_559236" align="alignnone" width="300"] miss world 2021 manasa varanasi miss world Pureto Rico corona, मिस वर्ल्ड, मिस वर्ल्ड 2021, मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2021[/caption] जारी किए गए बयान में ये भी बताया गया है कि कंटेस्टेंट अपने देश तभी वापस जा सकते हैं जब स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से उन्हें जाने की अनुमति मिलेगी। मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मिस वर्ल्ड (Miss World) के ताज के लिए हम अपने कंटेस्टेंट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Miss World (@missworld)


Top News view more...

Latest News view more...