Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

भारत में कोरोना के 18930 नए मामले आए सामने, अब इतने महीने बाद लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

Written by  Vinod Kumar -- July 07th 2022 12:03 PM
भारत में कोरोना के 18930 नए मामले आए सामने, अब इतने महीने बाद लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

भारत में कोरोना के 18930 नए मामले आए सामने, अब इतने महीने बाद लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

भारत में कोरोना के मरीजों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते कल के मुकाबले आज ढाई हज़ार ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 18,930 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 35 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक भारत में अब तक कोरोना के 4,35,66,739 केस सामने आ चुके हैं। 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 4,245 मामलों की वृद्धि हुई है। देश में इस समय 1,19,457 एक्टिव केस हैं। ये कुल मरीजों का 0.26 प्रतिशत है। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,305 तक पहुंच गई है। Rohit-Sharma-ruled-out-due-to-Covid-19-5 डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32%, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.86 फीसद दर्ज की गई है। कोरोना से प्रभावित 5 सबसे ज्यादा राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल और कर्नाटक हैं। केरल में अकेले 21.73% केस मिले हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 86.53 करोड़ कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 4,38,005 जांच की गईं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 11,44,489 डोज लगाई गई हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,98,33,18,772 डोज लग चुकी हैं। Health Ministry reduces gap for Covid precaution doses to 6 months देश में कोरोना बूस्टर डोज के गैप को कम कर दिया गया है। बूस्टर डोज अब 9 माह की 6 माह में ले सकेंगे। इस संबंध में 6 जुलाई को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है।


Top News view more...

Latest News view more...