चंडीगढ़ में ईटली से लौटा युवक ओमिक्रोन वेरियंट से संक्रमित, आंध्र प्रदेश में भी मिला 1 केस
नेशनल डेस्क: रविवार को चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1-1 केस सामने आए हैं। दोनों ही शख्स विदेश से लौटे थे। देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 35 केस सामने आ चुके हैं। इटली से चंडीगढ़ आए युवक में कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन पाया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राहत की खबर यह है कि युवक के संपर्क में आए 7 अन्य लोगों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इटली से 20 वर्षीय युवक भारत 22 नवंबर को पहुंचा था। उसके बाद वह अपने चंडीगढ़ रहने वाले रिश्तेदारों के पास आ गया। यहां स्वास्थ्य विभाग ने उसकी कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजिटिव मिला। उसके बाद एक दिसम्बर को नई दिल्ली ओमिक्रॉन की जांच के लिए उसका नमूना भेजा गया। उसी दिन इस युवक के संपर्क में आए सात अन्य लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह सभी निगेटिव मिले हैं, हालांकि सभी को क्वारंटाइन रखा गया है। 11 दिसम्बर को युवक की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उसमें कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन पाया गया है। अब रविवार को युवक का दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया है। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। वहीं, आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है। 34 साल का जो शख्स संक्रमित मिला है वो आयरलैंड से पहले मुंबई एयरपोर्ट आया और फिर वहां से 27 नवंबर को विशाखापट्टनम लौटा था। विजयनगरम में टेस्ट करने के बाद जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसमें उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमित शख्स में कोई लक्षण नहीं हैं और जब 11 दिसंबर को उसका दोबारा टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।