आज कल के मुकाबले कोरोना के केसों में कमी दर्ज, हर एक घंटे में एक मरीज की मौत
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कल के मुकाबले आज 70 मरीज कम आए हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर भारत में कुल 2827 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 24 लोगों की इस दौरान मौत हुई। आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 19,067 एक्टिव केस हैं। 24 घंटों में कुल 3,230 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 13 हजार 413 हो गई है। भारत में अब कुल 19,067 मामले एक्टिव हैं। ये कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 427 की कमी दर्ज की गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 524,181 हो गई है।