Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

भारत में आज कोरोना के मामलों में एक बार फिर आया उछाल, 24 घंटों में 2364 नए मामले

Written by  Vinod Kumar -- May 19th 2022 11:36 AM
भारत में आज कोरोना के मामलों में एक बार फिर आया उछाल, 24 घंटों में 2364 नए मामले

भारत में आज कोरोना के मामलों में एक बार फिर आया उछाल, 24 घंटों में 2364 नए मामले

भारत में कोरोना के मामलों में आज फिर इजाफा हुआ है। 24 घंटों के भीतर 2,364 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 1,829 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,419 पहुंच गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। मरीजों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 2,582 लोग स्वस्थ हुए, अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,89,841 है। इस बीच, भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.50 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश की वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.55 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक Covid 19 रोधी टीकों की 191.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।


Top News view more...

Latest News view more...