Advertisment

भारत में आज कोरोना वायरस के इतने केस हुए दर्ज, पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.58 फीसदी

author-image
Vinod Kumar
New Update
भारत में आज कोरोना वायरस के इतने केस हुए दर्ज, पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.58 फीसदी
Advertisment
भारत में आज कोरोना के मामलों में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। आज कोरोना वायरस के 2, 841 नए मामले दर्ज किए गए है, जबकि पिछले कल 2,827 नए मामले दर्ज किए गए थे। राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तीन हजार से कम दर्ज किए जाए रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 9 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।, जबकि पिछले कल 24 लोगों को मौत हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक, आज एक्टिव केस घटकर 18,604 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों में 463 मामलों की कमी दर्ज की गई है। publive-image स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत थी। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.95 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.82 प्रतिशत है। देश में पॉजिटिवीटी रेट 0.58 फीसदी है। publive-image भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 190 तक पहुंच गई। देश में कोरोना वायरस कुल आंकड़ा अब बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 16 हजार 254 हो गया है, जबकि कुल 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। Changes-in-Covid-19-vaccination-for-travelling-abroad-3 वहीं, अगर कोरोना वैक्सीन की बात करें तो अबतक 190.99 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 12 मई तक देश में 84,29,44,795 कोविड-19 के सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 4,86,628 सैंपल की जांच गुरुवार को की गई थी।-
covid-19 covid-update corona-virus corona-cases india-corona-virus
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment