भारत में आज कोरोना वायरस के 2,858 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत
भारत में शनिवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,858 नए मामले आए हैं। नए आंकड़ों को जोड़ने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,19,112 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 18,096 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।
कोरोना के चलते केरल में पांच, दिल्ली में चार और महाराष्ट्र में दो मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में महामारी से जान गंवाने वाले मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गयी है। देश के भीतर अब एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 508 एक्टिव मरीज कम हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत दर्ज किया गया है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 प्रतिशत दर्ज की है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गयी है। डेथ रेट 1.22 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
इसी बीच भारत का देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान पिछले साल से जारी है। अभी तक 191.15 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही भारत में बूस्टर डोज भी लोगों को लगाई जा रही है।