Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

महिला दिवस पर 29 महिला अचीवर्स को मिला सम्मान, सात जिलों को भी मिले अवार्ड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 08th 2020 05:08 PM
महिला दिवस पर 29 महिला अचीवर्स को मिला सम्मान, सात जिलों को भी मिले अवार्ड

महिला दिवस पर 29 महिला अचीवर्स को मिला सम्मान, सात जिलों को भी मिले अवार्ड

गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर इंसान के जीवन में मां की भूमिका अहम होती है, वह बच्चे को अंगुली पकड़ कर जीवन का पाठ सिखाती है। वह बच्चे की पहली शिक्षक व प्रशिक्षक होती है। एक मां अपने बच्चों को खेलने-कूदने के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाती है। इसी उद्देश्य के साथ हरियाणा में मदर्स फॉर स्पोर्टस एंड फिटनेस एप लांच करने जा रही है जिसके माध्यम से माताओं को अपने घर के समीप खेल-कूद व फिटनेस की सुविधाओं की जानकारी मिलेगी ताकि वह अपने बच्चों को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक रूप से फिट बनाने के लिए प्रेरित कर सकें। मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय सभागार में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने राज्यव्यापी पोषण पखवाड़ा (08 मार्च से 22 मार्च) का शुभारंभ किया और पोषण पखवाड़े से संबंधित जागरूकता बुकलेट का विमोचन भी किया। गुरूग्राम से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी 22 जिलों में पोषण अभियान का संकल्प भी मुख्यमंत्री ने दिलाया। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में बेटियों व महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा उल्लेखनीय कदम बढ़ाए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 3 लाख 90 हजार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। अगले दो साल में एक लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान भी किया गया है जबकि अब तक पूरे प्रदेश में दो लाख सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत शिक्षण संस्थान तक पहुंचने के लिए वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं प्रदेश में हर 20 किलोमीटर के दायरे में महिला कालेज खोले जा रहे हैं। अब तक 31 नए महिला कालेज खोले जा चुके हैं और आगामी एक साल में ही 9 नए महिला कालेज प्रदेश में खोलने की योजना है। [caption id="attachment_394132" align="aligncenter" width="700"]29 women achievers honored on International Women's Day महिला दिवस पर 29 महिला अचीवर्स को मिला सम्मान, सात जिलों को भी मिले अवार्ड[/caption] महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। स्व. सुषमा स्वराज, कल्पना चावला, सायना नेहवाल, साक्षी मलिक, गीता व बबीता फौगाट आदि ऐसे उदाहरण हैं जिन पर हम गर्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसके फलस्वरूप राज्य में लिंगानुपात 2011 के 830 की तुलना में 2020 में 923 पर पहुंच गया है। यह भी पढ़ें: अब इन पर होगी कार्रवाई, अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठजनों का स्वागत करते हुए कहा कि आज राज्य की सभी पंचायतों में महिला दिवस को समर्पित ग्राम सभाओं व सभी जिला मुख्यालयों पर भी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए है। उन्होंने पोषण पखवाड़ा की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 15 दिनों तक राज्य में किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, जागरुकता अभियान व बेसलाइन सर्वेक्षण किया जाएगा। हरियाणा में महिला एवं बाल विकास क्षेत्र को इस बार बजट में उम्मीद से ज्यादा मिला। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के दुर्गा शक्ति एप की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा में महिलाएं बिना डर के एक सुरक्षित माहौल में घूम सकेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। राज्य स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 29 महिलाओं, चार जिलों को लिंगानुपात सुधार के लिए व तीन जिलों को पोषण अवार्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें: सिरसा में बीजेपी की प्रगति रैली, जेपी नड्डा ने कही ये बात ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK