Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सिरसा में बीजेपी की प्रगति रैली, जेपी नड्डा ने कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- March 08th 2020 04:54 PM -- Updated: March 08th 2020 04:55 PM
सिरसा में बीजेपी की प्रगति रैली, जेपी नड्डा ने कही ये बात

सिरसा में बीजेपी की प्रगति रैली, जेपी नड्डा ने कही ये बात

सिरसा। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिरसा में प्रगति रैली को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि ये रैली इस बात का सूचक है कि पार्टी अपनी संस्कृति को किस प्रकार से संरक्षित रखती है। जब हम प्रगति रैली कहते हैं तब साफ हो जाता है कि जनता को ये बताना चाहते हैं कि किस तरीके से सरकार ने आपकी प्रगति में भागीदारी निभाई है और प्रगति कहां से कहां तक हुई है। [caption id="attachment_394118" align="aligncenter" width="700"]JP Nadda addresses Pragati rally in Sirsa of Haryana सिरसा में बीजेपी की प्रगति रैली, जेपी नड्डा ने कही ये बात[/caption] नड्डा ने कहा कि यहां हम लोगों की प्रगति की बात कहते हैं और दूसरी सरकारों में जनता की प्रगति नहीं होती है, वहां उस जगह के नेता की प्रगति होती है। यही हरियाणा है जहां आज से पांच-सात साल पहले देशभर में अगर इसकी बदनामी होती थी तो कहते थे कि यहां महिलाओं का रेशियो जो 1,000 में 830 है। हरियाणा में प्रगति का निशान ये है कि आज यहां 1000 में 923 बच्चियां पैदा होती हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर समर्पित हैं कि हरियाणा का विकास हो और हरियाणा तीव्र गति से आगे बढ़े। हमारा उद्देश्य गांव, किसान, गरीब, वंचित, दलित शोषित हैं उनको मुख्य धारा में शामिल किया जाए। यह भी पढ़ें: अब इन पर होगी कार्रवाई, अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...