Wed, Jul 23, 2025
Whatsapp

लखनऊ में पटाखा व्यापारी से 3 लाख रुपये की लूट, हथियार बंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 25th 2022 04:58 PM -- Updated: October 25th 2022 05:01 PM
लखनऊ में पटाखा व्यापारी से 3 लाख रुपये की लूट, हथियार बंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

लखनऊ में पटाखा व्यापारी से 3 लाख रुपये की लूट, हथियार बंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

लखनऊ/जयकृष्णा: राजधानी लखनऊ ग्रामीण के निगोहां इलाके में देर रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पटाखा व्यापारी से असलहे की नोक पर 3 लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पटाखा व्यापारी रामनारायण दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे। तभी बाइक से आए चार लुटेरों ने लाखों की नगदी लूट ली। घटना लखनऊ ग्रामीण के निगोहा थाना क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा इलाके की है। पीड़ित रामनारायण निगोहा कस्बे से दुकान बंद कर अपने गांव नहर खेड़ा जा रहे थे। सोमवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे दो बाइकों से आए चार अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित रामनारायण की गाड़ी को ओवरटेक करना शुरू कर दिया। एक बाइक रामनारायण की गाड़ी के पीछे से आई, जबकि दूसरी गाड़ी ने सामने से रोड को ब्लॉक कर दिया। दो बाइकों से आए चार लुटेरे, असलहे की नोक पर पीड़ित के साथ लूटपाट करने के बाद फरार हो गए। पीड़ित रामनारायण के साथ गाड़ी में मौजूद राजू के मुताबिक वह राम नारायण के साथ ही दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रामनारायण के कुछ साथी पहले ही बाइक से जा चुके थे। दुकान बंद करने के बाद होटल पर चाय पी और फिर घर के लिए निकल पड़े। तभी घर से कुछ दूर पहले ही रघुनाथ खेड़ा नहर के पास एक बाइक सामने से आई, जिसमे दो नकाबपोश लुटेरे सवार थे। उन्होंने सामने से रोड ब्लॉक कर दिया। एक बाइक गाड़ी के पीछे थी। उसमें भी दो लोग बैठे थे। उन्होंने पीछे से रोड ब्लॉक कर दी। एक लंबे दाढ़ी वाले लुटेरे के पास असलहा भी था। लुटेरे ढाई से तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। तीन बार कॉल करने पर पुलिस की आपात सहायता पहुंची। मामला मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण हृदेश कुमार घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पीड़ित रामनारायण ने एसपी ग्रामीण को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने निगोहां थाने की पुलिस को फटकार लगाई। घटना के 16 घंटे बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू की।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK