india covid update: भारत में कोरोना के आज आए 3809 नए मामले, 22 लोगों की गई जान
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 3,805 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 22 लोगों की जान भी कोरोना संक्रमण चलते गई है। वहीं, 6 मई को 3,545 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई थी।
आज सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 3,168 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। भारत में सक्रिय मामले 20,303 हो तक पहुंच गए हैं। यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है। देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.78 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई।
अन्य बीमारियों से पीड़ित थे मरीज
देश में 24 घंटे में 22 मरीजों की जान गई। इनमें से 20 की मौत अकेले केरल राज्य में और एक-एक मरीज की मौत कर्नाटक और वेस्ट बंगाल में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी जूझ रहे थे।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 190 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। अभी तक कोविड-19 के लिए 84.03 करोड़ सैंपल की जांच हुई है। पिछले कल 4,87,544 सैंपल की जांच की गई।
वहीं, राजधानी दिल्ली में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे है। बीते 24 घंटे में 1656 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 1306 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। राजधानी दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6096 हो गई है। इसके अलावा अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.39 प्रतिशत हो गई है।