हरियाणा में आज ओमिक्रोन के चार मामले आए सामने, 14 पहुंचा आंकड़ा
यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: भारत में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 19 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
दरअसल यमुनानगर का एक दंपत्ति नीदरलैंड से लौटा था। विदेश से लौटने के बाद दंपत्ति और उसके परिवार के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में दंपत्ति और उनके संपर्क में आने वाली परिवार की ही एक युवती में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है।
[caption id="attachment_559191" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट फोटो[/caption]
वहीं, दूसरी तरफ साइबर सिटी गुरुग्राम में भी ओमिक्रोन का नया मामला सामने आया है। 10 दिसंबर को यूके से भारत लौटे 30 वर्षीय युवक की 18 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद युवक के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई है। संक्रमित युवक को गुरुग्राम के M3M आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है।
वहीं. रविवार को भी पंचकूला के पिंजौर में एक युवती में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। हरियाणा में अब तक ओमिक्रोन के 14 मामले सामने आ चुके हैं। फरीदाबाद, करनाल, पानीपत जिलों से ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं। वहीं, ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है।