VIDEO : बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू, नहीं बच पाई जान
करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल के गांव हरसिंहपुरा में बोरवेल में गिरी बच्ची को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। लेकिन बच्ची ने जब किसी तरह का रिस्पांस नहीं दिया तो बच्ची को कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। बच्ची को निकालने के लिए बीती रात से बचाव कार्य चल रहा था। एनडीआरएफ की टीम को तीसरे प्रयास में बच्ची को बाहर निकालने में कामयाबी मिली।
VIDEO : बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू, नहीं बच पाई जान
जानकारी के मुताबिक कल शाम से 5 साल की मासूम शिवानी घर से गायब थी। रात 8 बजे शिवानी के घर के बाहर बोरवेल में गिरने का पता चला। जिसके बाद देर रात से बचाव कार्य शुरू हुआ। एनडीआरएफ की टीम ने दो बार प्रयास किए लेकिन वो असफल रहे। तीसरी बार उसी तरह लम्बे पाइप के जरिये रस्सी से बांधकर शिवानी के पैर में फंदा डाल कर उसे बाहर निकाला गया। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जानकारी अनुसार बच्ची ने देर रात दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ दुराचार के दोषी को 20 साल की सजा
---PTC NEWS---