जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कईयों की हालत गंभीर
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत। मौके पर आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। आजमगढ़ की फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में देशी शराब की सरकारी दुकान से शराब पीने से 7 की मौत हो गई है। लगभग आधा दर्जन की हालत गम्भीर बनी हुई है, अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया गया है।
आलम यह है कि आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से मौत पर चित्कार ही सुनाई दे रही है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव के माहौल में अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है।
अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली मिली है। उसे पीने के बाद अब तक सात लोगों की मौत की सूचना है। तो वहीं 12 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
माहुल नगर के वार्ड नंबर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर के फेकू सोनकर उम्र 32 वर्ष पुत्र दीप चन्द सोनकर, झब्बू 45 वर्ष पुत्र हुन्ना सोनकर, माहुल वॉर्ड नम्बर 6 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर के राम करन सोनकर 55 वर्ष पुत्र लौटन , माहुल वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर के सतिराम 42 वर्ष पुत्र हरिलाल ,एवं इमामगढ़ गांव के अच्छे लाल 40 वर्ष पुत्र लौटन और क्षेत्र के रसूलपुर निवासी बिक्रमा विन्द उम्र 50 वर्ष पुत्र राजाराम तथा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दक्खिनगांवा निवासी राम प्रीति यादव 55 वर्ष पुत्र वासुदेव यादव की देशी शराब पीने से मौत हो गई।
वहीं, माहुल वार्ड नंबर पांच के बुझारत उम्र 50 वर्ष पुत्र सतई , हरिराम 55 वर्ष पुत्र राम स्वारथ सोनकर , प्यारेलाल सोनकर 70 वर्ष पुत्र संतोषी सोनकर ,राम दयाल बिन्द 60 वर्ष पुत्र राम राज बिंद सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।