Wed, May 8, 2024
Whatsapp

रहस्यमयी बुखार से 8 बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चे अस्पताल में भर्ती

Written by  Arvind Kumar -- September 13th 2021 09:43 AM -- Updated: September 13th 2021 09:45 AM
रहस्यमयी बुखार से 8 बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चे अस्पताल में भर्ती

रहस्यमयी बुखार से 8 बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चे अस्पताल में भर्ती

पलवल। पलवल, हथीन विधानसभा के गांव चिल्ली में रहस्यमयी बुखार के कारण पिछले 10 दिनों में आठ बच्चे काल का ग्रास बन चुके हैं। ग्रामीण इन्हें डेंगू और बुखार के कारण हुई मौतें बता रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू बुखार से मौतों की पुष्टि नहीं की है। गांव में हुई बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव की सुध ली है। Delhi sees rise in cases of dengue, viral fever स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें भेजी गई हैं जो घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा बुखार से पीड़ित लोगों व बच्चों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं बुखार से पीड़ित लोगों की कोविड की भी जांच की जा रही है और उनके सेंपल लिए जा रहे हैं। बुखार की चपेट में गांव के दर्जनों बच्चे आए हुए हैं। इनमें से कुछ बच्चों का इलाज अलग-अलग प्राईवेट अस्पतालों में चल रहा है। उपमंडल के चिल्ली गांव में बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। गांव के दर्जनों बच्चे बुखार की चपेट में हैं। बच्चों के अलावा बड़ों में भी बुखार लक्षण है। यह भी पढ़ें-  किसान आंदोलन में शामिल 3 युवक अवैध हथियारों समेत काबू यह भी पढ़ें-  गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने जानी हरियाणा की खेल नीति की बारीकियां ग्रामीणों का कहना है कि बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं, जिनकी रिकवरी न होने पर मौतें हुई है। ऐसा अक्सर डेंगू बुखार में ही होता है। उनका कहना है कि अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग गांव की सुध ले लेता तो बच्चों को मौत से बचाया जा सकता था।


Top News view more...

Latest News view more...