Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

दो एक्टिवा से 8 मोबाइल फोन चोरी, IMEI नंबरों से ट्रेस कर रही चंडीगढ़ पुलिस

Written by  Arvind Kumar -- March 01st 2021 05:11 PM
दो एक्टिवा से 8 मोबाइल फोन चोरी, IMEI नंबरों से ट्रेस कर रही चंडीगढ़ पुलिस

दो एक्टिवा से 8 मोबाइल फोन चोरी, IMEI नंबरों से ट्रेस कर रही चंडीगढ़ पुलिस

चंडीगढ़। सेक्टर 1 के चंडीगढ़ क्लब के पास खड़ी दो एक्टिवा से आठ मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां कुछ स्थानीय खिलाड़ी रविवार को क्रिकेट खेलने आए थे। सभी चंडीगढ़ क्लब के पास कच्ची पार्किंग में खेल रहे थे। इस दौरान [caption id="attachment_478644" align="aligncenter" width="700"] दो एक्टिवा से 8 मोबाइल फोन चोरी, IMEI नंबरों से ट्रेस कर रही चंडीगढ़ पुलिस[/caption] एक टीम के सदस्यों ने फील्डिंग करते समय अपने फोन दो एक्टिवा के बूट में रख दिए। एक एक्टिवा में दो फोन थे जबकि दूसरे में 7 फोन थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने कुल 8 फोन चुरा लिए और एक को छोड़ दिया क्योंकि यह आंशिक रूप से टूट गया था। इस घटना के सामने आने के तुरंत बाद, पीड़ितों ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया। [caption id="attachment_478642" align="aligncenter" width="700"]Mobile Theft in Chandigarh दो एक्टिवा से 8 मोबाइल फोन चोरी, IMEI नंबरों से ट्रेस कर रही चंडीगढ़ पुलिस[/caption] मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना पर, चंडीगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 379 (चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आठ लोगों की ओर से, जिन्होंने अपना मोबाइल फोन खो दिया है, शिकायत संदीप दूहन ने दर्ज की है। पीड़ितों में से एक ने कहा कि उसने अपने मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन फेसबुक के जरिए मोहाली के सेक्टर 70 में खोजी थी। इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस के जांच अधिकारी एसआई सुखवंत सिंह ने कहा कि प्राप्त मोबाइल फोन को IMEI नंबरों के आधार पर निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो चुराए हुए फोन प्राप्त कर लेंगे। यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक


Top News view more...

Latest News view more...