कहीं आपका बच्चा तो नहीं कर रहा ये गलती: PUBG की लत में बच्चे ने उड़ा दिए लाखों रुपये, पड़ोसी पर केस दर्ज
नेशनल डेस्क: अगर आपका बच्चा दिनभर मोबाइल पर वीडियो गेम खेलता है तो सावधान हो जाएं। मोबाइल स्क्रीन पर समय बिताने वाले बच्चों के अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। कहीं, ऐसा ना हो की आपकी जमा पूंजी बच्चा कहीं बर्बाद कर दे। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के झालावाड़ शहर से सामने आया है। यहां एक 13 साल के नाबालिग बच्चे ने PUBG खेल की लत के कारण अपने ही घर से तीन लाख रुपये उड़ाकर खेल में लगा दिए। इस मामले में बच्चे के पड़ोसी पर केस दर्ज कराया गया है। दरअसल, झालावाड़ शहर के गागरोन रोड का रहने वाले एक नाबालिग लड़के PUBG खेलने की लत गई। बच्चे की इस लत का फायदा पड़ोस में ई-मित्र केंद्र चलाने वाले युवक ने उठाया। नाबालिग बच्चे ने पबजी की लत के चलते परिवार के 3 लाख रुपये उड़ा दिए। बच्चे के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को पबजी खेलने की लत थी। इस लत का फायदा पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले युवक ने उठाया है। ई-मित्र चलाने वाला युवक नाबालिग को घर से पैसे लाने को मजबूर करता था और खुद के रेफरल कोड से इक्विपमेंट्स खरीदवा रहा था। पैसे नहीं लाने पर अगले दिन दोगुने पैसे लाने की धमकी देता था। ऐसे में परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। नाबालिग के रिश्तेदारों ने बताया कि बच्चे को पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले युवक ने 21 जून को अपने पास बुलाया और अपने झांसे में लेकर PUBG मे इक्विपमेंट्स खरीदने की बात कही। साथ ही नाबालिग से उसके पिता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और बैंक अकाउंट की जानकारी भी मंगवा ली। आरोपी ने नाबालिग के पिता के अकाउंट से पेटीएम पर नया अकाउंट खोल कर उसमें नया मोबाइल नंबर लिंक कर दिया। आरोपी ने पहली बार नाबालिग से 500 रुपये का ट्रांजैक्शन करवाया। उसके बाद आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर लगातार PUBG पर गन, कपड़े और अन्य इक्विपमेंटस खरीदने के नाम पर पैसे मंगवाता रहा। पैसे नहीं लाने पर आरोपी नाबालिग को धमकी देता। ऐसे में बीते छह महीनों में आरोपी ने नाबालिग से करीब 3 लाख रुपये मंगवा लिए। बाद में जब नाबालिग उदास और चिड़चिड़ा रहने लगा तो परिजनों ने बड़ी मशक्कत से उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि यह काफी दिनों से घर में ही चोरी करके पैसे ई-मित्र वाले को दे रहा है। इसके बाद परिजनों थाने में ई-मित्र संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।