हरियाणा के कई MLA और पूर्व विधायक AAP में होना चाहते हैं शामिल, बीरेंद्र सिंह के पार्टी मे आने से बढ़ेगी ताकत: सुशील गुप्ता
चरखी दादरी/प्रदीप साहू: पंजाब में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। आम आदमी पार्टी की नजरें अब हरियाणा और हिमाचल पर टिकी हैं। आप के राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने दावा किया है कि हरियाणा के 40 वर्तमान व पूर्व विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। इन सभी की वेरिफिकेशन के बाद साफ छवि वालों को पार्टी में शामिल किया जाएगा।
सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब में प्रचंड जीत के बाद हरियाणा में भी आप पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रचंड जीत दर्ज करवाएगी। उन्होंने बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह के आप पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि वो इमानदार हैं, अगर आप पार्टी में शामिल होंगे तो पार्टी का कुनबा बढ़ेगा।
सीएम चेहरे के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आप पार्टी का सीएम चेहरा आम आदमी ही होगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आप पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हुड्डा परिवार उनकी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
सांसद सुशील गुप्ता ने इसके साथ ये भी कहा कि जो दूसरी पार्टियों के नेता आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें टिकट की गारंटी देकर पार्टी में शामिल नहीं किया जा रहा है, बल्कि पार्टी की सर्वे अनुसार ही टिकट का वितरण होगा। आईएएस अशोक खेमका के बारे में उन्होंने कहा कि उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं, ना ही उन्हें पार्टी में शामिल कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि पंजाब में आप की जीत के बाद हरियाणा की जनता भी सरकार बदलना चाहती है। गठबंधन सरकार अब जनता की बजाए भ्रष्टाचार की सरकार बन चुकी है और ये मजबूरी की सरकार है। समय आने पर गठबंधन सरकार का सूपड़ा साफ होगा और 80 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर आप पार्टी की सरकार बनाएंगे।