Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

बिजली की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, रणजीत चौटाला के घर का घेराव करने की कोशिश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 07th 2022 04:18 PM
बिजली की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, रणजीत चौटाला के घर का घेराव करने की कोशिश

बिजली की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, रणजीत चौटाला के घर का घेराव करने की कोशिश

बिजली के अघोषित कटों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सिरसा में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने बिजली मंत्री के आवास का घेराव करने की कोशिश की थी, सिरसा पुलिस ने भूमणशाह चौक के नजदीक बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। AAP, APP protest, power minister, ranjit chautala, Sirsa, haryana आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड उखाड़कर हरियाणा के बिजली मंत्री के आवास के नजदीक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बेरिकेडस लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस दलबल मौजूद था। AAP, APP protest, power minister, ranjit chautala, Sirsa, haryana वॉटर कैनन और वज्र वाहन भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के एसडीएम डॉ जयवीर यादव को ज्ञापन भी सौंपा। मीडिया से बातचीत करते हुए आप नेता कुलदीप गदराना और आप जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली के संकट से आमजन परेशान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार बिजली के मुद्दे को लेकर फेल दिखाई दे रही है। AAP, APP protest, power minister, ranjit chautala, Sirsa, haryana उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली का समझौता किया गया है। आप नेताओं ने सरकार से मांग की है कि हरियाणा में सरकार जल्द से जल्द बिजली की उचित व्यवस्था करें।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK