बिजली की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, रणजीत चौटाला के घर का घेराव करने की कोशिश
बिजली के अघोषित कटों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सिरसा में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने बिजली मंत्री के आवास का घेराव करने की कोशिश की थी, सिरसा पुलिस ने भूमणशाह चौक के नजदीक बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया।
आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड उखाड़कर हरियाणा के बिजली मंत्री के आवास के नजदीक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बेरिकेडस लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस दलबल मौजूद था।
वॉटर कैनन और वज्र वाहन भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के एसडीएम डॉ जयवीर यादव को ज्ञापन भी सौंपा। मीडिया से बातचीत करते हुए आप नेता कुलदीप गदराना और आप जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली के संकट से आमजन परेशान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार बिजली के मुद्दे को लेकर फेल दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली का समझौता किया गया है। आप नेताओं ने सरकार से मांग की है कि हरियाणा में सरकार जल्द से जल्द बिजली की उचित व्यवस्था करें।