Mon, Dec 8, 2025
Whatsapp

रोके से भी ना रूका तो पुलिस ने हंगामा मचाने वाले युवक की कर दी धुनाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 06th 2019 05:52 PM -- Updated: February 06th 2019 05:58 PM
रोके से भी ना रूका तो पुलिस ने हंगामा मचाने वाले युवक की कर दी धुनाई

रोके से भी ना रूका तो पुलिस ने हंगामा मचाने वाले युवक की कर दी धुनाई

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सूरजकुंड मेले में हंगामा मचाने वाले एक युवक को पुलिस ने काबू में किया है। दरअसल नशे की हालत में यह युवक मेला परिसर में गालियां दे रहा था और अश्लील हरकतें कर रहा था। परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा पकड़ने के बावजूद भी युवक आपे से बाहर होने लगा। [caption id="attachment_252252" align="aligncenter" width="448"]Hungama रोके से भी ना रूका तो पुलिस ने हंगामा मचाने वाले युवक के साथ किया ये सलूक[/caption] मजबूरन पुलिस ने हलका बल प्रयोग करते हुए युवक को काबू किया और उसे थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और मेले में गाली-गलौच कर रहा था जिससे मेले में आए दर्शकों को परेशानी हो रही थी। एसीपी अमन यादव का कहना है कि युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया जाएगा। [caption id="attachment_252251" align="aligncenter" width="448"]Police घटना की जानकारी देता पुलिस अफसर[/caption] यह भी पढ़े: झज्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर गिरोह का सदस्य, 8 किलो की खेप बरामद


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK