Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ढासा बॉर्डर धरने पर प्रशासन ने खोला एक तरफ का रास्ता, 100 दिन से था बंद

Written by  Arvind Kumar -- March 20th 2021 02:07 PM
ढासा बॉर्डर धरने पर प्रशासन ने खोला एक तरफ का रास्ता, 100 दिन से था बंद

ढासा बॉर्डर धरने पर प्रशासन ने खोला एक तरफ का रास्ता, 100 दिन से था बंद

झज्जर। (प्रवीण अहलावत) तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच प्रशासन ने ढासा बॉर्डर धरने पर एक तरफ का रास्ता खोल दिया है। बता दें कि यह रास्ता करीब 100 दिन से बंद था। रास्ता खुलने से दिल्ली और हरियाणा के बीच बेरोकटोक आवाजाही शुरू हो गई है। [caption id="attachment_482977" align="aligncenter" width="700"]Farmer Protest Dhasa Border ढासा बॉर्डर धरने पर प्रशासन ने खोला एक तरफ का रास्ता, 100 दिन से था बंद[/caption] किसान नेताओं के मुताबिक धरने के पहले दिन से ही हजारों किसान बॉर्डर के एक तरफ बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ का रास्ता किसानों ने कभी भी नहीं रोका। किसानों के मुताबिक प्रशासन ने खुद ब खुद ही बॉर्डर को ब्लॉक कर रखा है और आज प्रशासन ने एक तरफ का रास्ता खोल दिया है। यह भी पढ़ें- मास्क ना पहनने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम बोले- प्रतिदिन टेस्टिंग दर भी बढ़ाई जाएगी यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले नितिन गडकरी- अगले एक साल में देश से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा [caption id="attachment_482978" align="aligncenter" width="700"]Farmer Protest Dhasa Border ढासा बॉर्डर धरने पर प्रशासन ने खोला एक तरफ का रास्ता, 100 दिन से था बंद[/caption] किसान नेताओं के मुताबिक उन्होंने कभी भी जनता को परेशान करने के लिए बॉर्डर्स को ब्लॉक नहीं किया बल्कि सरकार और प्रशासन ने खुद ब खुद बॉर्डर्स पर बड़े-बड़े पत्थर फेंसिंग और कीलें लगवा दी और आज प्रशासन ने एक तरफ का रास्ता खोल दिया है तो किसानों को इससे कोई दिक्कत नहीं है। किसानों का कहना है कि इससे उनके आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और तीन कृषि कानूनों की वापसी तक किसान बॉर्डर पर जो का त्यों ही डटा रहेगा। [caption id="attachment_482980" align="aligncenter" width="700"]Farmer Protest Dhasa Border ढासा बॉर्डर धरने पर प्रशासन ने खोला एक तरफ का रास्ता, 100 दिन से था बंद[/caption] गौरतलब है कि किसान शुरू से ही ढासा बॉर्डर धरने पर एक तरफ अपना शांतिप्रिय आंदोलन चला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ का रोड किसानों ने कभी भी ब्लॉक नहीं किया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस रास्ते को बंद किया था जो अब खोल दिया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...