Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

फतेहवीर मौत मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर, सोमवार को होगी सुनवाई

Written by  Arvind Kumar -- June 12th 2019 02:59 PM -- Updated: June 12th 2019 03:01 PM
फतेहवीर मौत मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर, सोमवार को होगी सुनवाई

फतेहवीर मौत मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर, सोमवार को होगी सुनवाई

चंडीगढ़। फतेहवीर की मौत का मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। वकील परविंदर सेखों ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में फतेहवीर के रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी देते हुए पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश जारी करने की अपील गई है। हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी। [caption id="attachment_305829" align="alignleft" width="300"]fatehveer फतेहवीर मौत मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर, सोमवार को होगी सुनवाई[/caption] उधर घटना को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। घटना से गुस्साए लोगों ने बुधवार को संगरूर बंद किया। आज संगरूर की दुकानें और बाजार बंद रहे। लोग लापरवाही बरतने वाले प्रशानिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम का कहर, लगातार बढ़ रहा मृतकों का आकंड़ा [caption id="attachment_305830" align="aligncenter" width="700"]Fatehveer-Singh- घटना से गुस्साए लोगों ने बुधवार को संगरूर बंद किया (File Photo)[/caption] यह भी पढ़ें : कवरेज करने गए पत्रकार की पिटाई, आरोपी जीआरपी SHO और कांस्टेबल सस्पेंड गौरतलब है कि संगरूर के भगवानपुरा गांव का फतेहवीर बोरवेल में गिर गया था। घटना के 6 दिन बाद उसका शव बोरवेल से बाहर निकाला गया। फतेहवीर अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था और इस दौरान कई साल से बंद पड़े बोरवेल में गिर गया। बच्चे को 6 दिन बाद मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...