Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

जो घर के गठबंधन नहीं निभा सके, वो बाहर के क्या निभाएंगे : धनखड़

Written by  Arvind Kumar -- April 12th 2019 05:19 PM -- Updated: April 16th 2019 09:29 AM
जो घर के गठबंधन नहीं निभा सके, वो बाहर के क्या निभाएंगे : धनखड़

जो घर के गठबंधन नहीं निभा सके, वो बाहर के क्या निभाएंगे : धनखड़

झज्जर। (प्रदीप धनखड़) प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ बादली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने गुभाना गांव पहुंचे जहां उन्होंने हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर तंज कसा है। धनखड़ ने कहा कि जो लोग अपने घर के गठबंधन को नहीं निभा पाए, वो पार्टी के गठबंधन को क्या निभाएंगे। धनखड़ ने यह तंज कसते हुए कहा है कि जो लोग अपने परिवार के साथ नहीं चल पाए, वह गैरों के साथ क्या चल पाएंगे। साथ ही धनखड़ का कहना है कि ये दोनों पार्टी कई पार्टियों के दरवाजें खटखटा चुकी हैं तब जाकर इस मुकाम तक पहुंची है, इसलिए इन दोनों पार्टियों का कोई आधार नहीं है। [caption id="attachment_282080" align="aligncenter" width="700"]Om Prakash Statement धनखड़ ने कहा कि जो लोग अपने घर के गठबंधन को नहीं निभा पाए, वो पार्टी के गठबंधन को क्या निभाएंगे।[/caption] कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर मोदी का एक सिपाही तैनात है जो पार्टी के लिए वोट मांगेगा और नोट भी दिलाएगा। धनखड़ का कहना है कि बीजेपी की ताकत उसका संगठन है और विपक्ष की मूर्खता ही उसकी कमज़ोरी है। धनखड़ ने कहा कि काग्रेंस ने अपने घोषणा पत्र में जो देशद्रोही धारा हटाने की बात कही है वह बिल्कुल गलत है। एक सच्चा देशभक्त कभी भी कांग्रेस को अपना वोट नहीं देगा और ना ही कांग्रेस को कभी माफ करेगा। यह भी पढ़ें : इनेलो और बीजेपी के गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला ?


Top News view more...

Latest News view more...