हरियाणा के सभी निर्दलीय विधायकों ने पूरे 5 साल तक सरकार का समर्थन करने का किया वादा
गठबंधन के सहारे चल रही हरियाणा सरकार को और मजबूती मिली है।हरियाणा के 7 निर्दलीय विधायकों ने पूरे 5 साल तक हरियाणा सरकार के साथ चलने का भरोसा दिया है। पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन और चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पूरे पांच तक सरकार का समर्थन करने का वादा किया है ।
पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित हरियाणा राज्य भंडारण निगम में आज 7 में से 4 निर्दलीय विधायक पत्रकारों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने अपने साथ साथ बैठक में अनुपस्थित रहे सिरसा से विधायक गोपाल कांडा, बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, और मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की ओर से भी दावा किया कि वह मनोहर सरकार का पूरे 5 साल साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कामकाज और नीतियों से प्रभावित होकर उनके साथ 5 साल तक साथ निभाएंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। चाहे कोई मंत्री हो या फिर अफसर हो किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में निर्दलीय विधायक भी सरकार का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन समय-समय पर निर्दलीय विधायकों की नाराजगी की अटकलें भी सामने आती हैं। इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज पंचकूला में निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत, निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर और निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन ने एकजुट होकर सरकार का साथ निभाने का वादा किया किया।